India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच कोरबा में सड़क हादसे के दौरान चोटिल हुए घायल व्यक्ति को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने हॉस्पिटल पहुंचाया। बता दें कि पाली थाना अंतर्गत एनएच मुख्य मार्ग पाली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास तेजी से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर तुंरत मौके से भाग गया। बाइक सवार खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था।

स्वास्थ्य मंत्री का काफिला सड़क से गुजरा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का काफिला रोड से निकल रहा था, उसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने घायल युवक को देखकर काफिला को रोका औऱ 112 को सूचना दी। उन्होंने स्वयं हॉस्पिटल जाकर चोटिल युवक को वहां पहुंचाया। इलाज कराने के बाद भी युवक की मौत हो गई।

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में लिपिक था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरने वाले की पहचान राम अवतार जगत पोलमी के रूप में हुई है, जो पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में लिपिक के पद पर कार्य करता था। बुधवार को किसान नौकरी समाप्त करने के बाद वह अपनी बेटी को लेने जा रहा था, उसी दौरान तेज कार ने टक्कर मार दी। हादसे के तुंरत बाद कार चलाने व्यक्ति तुंरत भाग गया। मृतक को हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पाली पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर कार को टोल नाका के पास पकड़ लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी।

ये भी पढ़े: Delhi Crime: छात्रा ने खुद को इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला