होम / Corona Vaccination हिमाचल बना सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य 

Corona Vaccination हिमाचल बना सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य 

Vir Singh • LAST UPDATED : December 5, 2021, 8:23 am IST
इंडिया न्यूज, शिमला: 
Corona Vaccination हिमाचल प्रदेश कोरोना से बचाव के लिए राज्य के सभी वयस्कों का  वैक्सीनेशन टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह दावा किया है।

Positive Even After Taking Both Doses

उन्होंने बताया कि हिमाचल में वैक्सीन प्राप्त 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है। अपनी पूरी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक देने के मामले में भी प्रदेश पहला राज्य था। यह उपलब्धि उसने गत अगस्त के अंत में हासिल की  थी।

आज बिलासपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्मानित (Corona Vaccination)

प्रवक्ता ने बताया कि आज उपलब्धि के लिए बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के मकसद से विशेष कार्यक्रम होगा। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान  टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

सीएम जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल होगें (Corona Vaccination)

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी मौजूद रहेंगे।

जेपी नड्डा एम्म मेें OPD की भी शुरुआत करेंगे (Corona Vaccination)

एम्स बिलासपुर में बने बर्हिगमन रोगी विभाग का इस अवसर पर उद्घाटन भी किया जाएगा। कुछ दिन पहले राज्य के भाजपा अध्यक्ष और शिमला से सांसद सुरश कश्यप ने बयान जारी कर कहा था कि जेपी नड्डा राज्य के दौरे के दौरान विभाग का शुभारंभ करेंगे।
(Corona Vaccination)

 

लेटेस्ट खबरें

51 साल की उम्र में ‘चक दे इंडिया’ फेम Vidya Malvade ने उतारी शर्म, इस तरह की तस्वीरें की शेयर
IPL 2024: मैच से पहले दोनों टीम जान लेते हैं पिच का हाल, फिर बनाते हैं रणनीति
Mukhtar Ansari Death: अखिलेश, तेजस्वी, ओवैसी…समेत इन नेताओं ने मुख्तार के मौत पर खड़ा किया सवाल, जांच की मांग
Crew के डायरेक्टर ने Kareena Kapoor-Kriti Sanon और Tabu के बीच इगो क्लैश को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
SFJ ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, पन्नून ने वीडियो जारी कर दी गीदर भबकी
Patna Shuklla की स्क्रीनिंग के दौरान इमोशनल हुए Salman Khan, सतीश कौशिक के लिए कही ये बात
Congress: आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस का बड़ा आरोप, IT भाजपा से करें 4,600 करोड़ मांग 
ADVERTISEMENT