होम / Corona Virus Research : क्या कोरोना शरीर में छुपकर इम्यूनिटी को खत्म करता है?

Corona Virus Research : क्या कोरोना शरीर में छुपकर इम्यूनिटी को खत्म करता है?

Suman Tiwari • LAST UPDATED : March 7, 2022, 10:54 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Virus Research:
कोरोना संक्रमण (covid19 research) के मामलों में भारत सहित कई देशों में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन ये वायरस शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को भी कैसे खत्म करता है, इस पर कई देशों में रिसर्च जारी है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे कोरोना से इम्यूनिटी सिस्टम खत्म होती है। कैसे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छुप जाता है कोरोना, साथ ही वायरस शरीर में अदृश्य होने की कैसे करता है कोशिश। क्या शरीर में एक साथ हो सकते हैं कई कोरोना वैरिएंट्स। (covid19 updates)

क्या कोरोना हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छुप जाता?

बता दें कि ब्रिटेन यूनिवर्सिटी आफ ब्रिस्टल और जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छुप जाता है। इससे हमारा इम्यून सिस्टम वायरस को आसानी से नहीं पकड़ पाता। इसके साथ ही इलाज के दौरान मरीज को दी गई दवाइयां भी कोरोना को मुश्किल से ढूंढ पाती हैं। रिसर्चर्स का मानना है कि शरीर में छुपे हुए कोरोना वायरस के कण नए वेरिएंट्स बनाने में जुट जाते हैं। और इस कारण शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम खत्म होने लगती है।

READ ALSO: Covid 19 Six March Update : कोविड से मौतों की संख्या में गिरावट, नए केस 5476

क्या शरीर में कई वेरिएंट्स हो सकते हैं एक साथ? (Corona Virus Research)

यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल की रिसर्च कहती है कि संक्रमित मरीज के शरीर में एक साथ कई कोरोना वेरिएंट्स मौजूद हो सकते हैं। इनमें से कुछ वैरिएंट्स किडनी जैसे अंगों में भी छुप जाते हैं। ऐसे में हमारा इम्यून सिस्टम शरीर में डोमिनेंट वेरिएंट से तो लड़ता है, लेकिन छुपे हुए वेरिएंट्स को ढूंढ नहीं पाता।

क्या संक्रमण शरीर में अदृश्य होने की कोशिश करता है?

मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट अनुसार, शरीर के अंदर वायरस अपने स्पाइक प्रोटीन को नीचे झुका लेता है। (स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही वायरस शरीर में घुसता है।) ऐसा करके वह अदृश्य होने की कोशिश करता है। इससे हमारा इम्यून सिस्टम चकमा खा जाता है। जब तक इम्यून सिस्टम कोरोना को पकड़ पाता है, तब तक वायरस मल्टीप्लाई होकर अपना संक्रमण सुकून से फैला चुका होता है। यह प्रक्रिया केवल कोरोना वायरस का मूल रूप ही नहीं बल्कि सभी वेरिएंट्स फॉलो करते हैं।

Corona Virus Research

Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
ADVERTISEMENT