होम / दिल्ली कोरोना अपडेट : सामने आए 520 नए मामले, पॉज‍िट‍िव‍िटी रेट 2.09

दिल्ली कोरोना अपडेट : सामने आए 520 नए मामले, पॉज‍िट‍िव‍िटी रेट 2.09

India News Desk • LAST UPDATED : May 20, 2022, 1:47 pm IST

इंडिया न्यूज़, Delhi Corona Update : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार कुछ कम हुई है। रोजाना मिलने वाले मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 520 नए केस सामने आए है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। पॉज‍िट‍िव‍िटी रेट की बात करें तो गुरुवार को 2.09 पॉज‍िट‍िव‍िटी रेट दर्ज क‍िया गया है जोक‍ि बुधवार को 2.13 फीसदी र‍िकॉर्ड क‍िया गया था।

बुधवार को आये थे इतने केस

Corona Update

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 532 नए मामले सामने आए है। और मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 393 Covid ​​-19 मामले और दो मौतें दर्ज की गईं, जबकि सकारात्मकता दर 3.35 प्रतिशत थी।

विभाग ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि एक दिन पहले शहर में कुल 24,989 कोविड परीक्षण किए गए थे। दिल्ली ने सोमवार को 3.37 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और एक मौत के साथ 377 COVID ​​-19 मामले दर्ज किए। द‍िल्‍ली में अब तक कोरोना के मामले 19,02,180 र‍िकॉर्ड क‍िए हैं। वहीं र‍िकवर्ड/ड‍िस्‍चार्ज करने वालों की संख्‍या 18,73,604 दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोरोना अपडेट, सामने आए 500 से अधिक नए मामले

ये भी पढ़ें : देश में पहली बार 5G कॉल का सफल परीक्षण, अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास से की पहली 5G कॉल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT