होम / New Zealand PM Sets Example कोविड-19 की पाबंदियों के चलते रद की अपनी शादी

New Zealand PM Sets Example कोविड-19 की पाबंदियों के चलते रद की अपनी शादी

Vir Singh • LAST UPDATED : January 23, 2022, 1:21 pm IST

New Zealand PM Sets Example

इंडिया न्यूज, वेलिंग्टन:

New Zealand PM Sets Example न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (New Zealand PM Jacinda Ardern) ने अपने देश मेें कोविड-19 (COVID-19) की पाबंदियों के बीच ऐसा एक ऐसा निजी निर्णय लिया जो दूसरों के लिए उदाहरण बन गया है।

दरअसल न्यूजीलैंड में भी कोरोना संकट बना हुआ है और वहां इसके चलते पाबंदी लागू हैं। इसके बीच जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है। उन्होंने खुद एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। जेसिंडा अर्डर्न की आज ही शादी होनी थी लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होेंने खुद की शादी कैंसिल कर लोगों को कोरोना से सावधान रहने के लिए प्ररित किया।

जानिए पत्रकारों से क्या बोलीं जेसिंडा अर्डर्न

जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) से पत्रकारों ने जब पूछा कि फिशिंग-शो होस्ट क्लार्क गेफोर्ड (Clark Gayford) से होने वाली शादी को कैंसिल करने का निर्णय लेने में उन्हें कैसा लगा, अर्डर्न ने कहा, जीवन ऐसा ही है। उन्होंने कहा, मैं इससे अलग नहीं हूं और मैं यह कहने का हौसला करती हूं। जेसिंडा अर्डर्न ने कहा, इनडोर कार्यक्रमों, बार व रेस्टोरेंट तथा शादियों आदि पर 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी। अगर कार्यक्रम स्थल वैक्सीन पास यूज नहीं कर रहे हैं तो यह संख्या 25 कर दी गई है।

अपना कोई जब गंभीर तौर पर बीमार होता है तब सबसे ज्यादा दर्द होता है : Jacinda Ardern

New Zealand PM Sets Example
New Zealand PM Jacinda Ardern

जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने कहा, सबसे जयादा पीड़ा तब होती है जब अपना कोई गंभीर तौर पर बीमार होता है। गौरतलब है कि उत्तरी न्यूजीलैंड से लकर दक्षिणी द्वीपों तक कोरोना संक्रमण फैल चुका है और इसी को देखते हुए देश में कोविड नियम सख्त कर दिए गए हैं। मास्क अनिवार्य करने के साथ ही किसी कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या घटा दी गई है।

जानिए किससे होनी थी अर्डर्न की शादी

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री और क्लार्क गेफार्ड अरसे से साथी रहे हैं। दोनों ने अब तक अपनी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया था, लेकिन अब कोविड के कारण जब शादी कैंसिल की तो बात सार्वजनिक हुई। हालांकि कोरोना का संकट घटने के बाद दोनों फिर से शादी की नई तारीख की घोषणा कर सकते हैं।

पांच साल पहले सबसे कम उम्र में अर्डर्न बनी थीं प्रधानमंत्री

जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) पांच साल पहले वर्ष 2017 में सबसे कम उम्र में न्यूजीलैंड की प्रधामनंत्री बनी थीं। गत अक्टूबर में वह दोबारा बड़े वोटों के अंतर से सत्ता पर काबिज हुई। अपनी लेबर पार्टी को आधी सदी में सबसे बड़ी चुनावी विजय दिलाई। उनकी वर्किंग की पूरे देश में तारीफ की जाती है।

New Zealand PM Sets Example

Also Read : Covid Cases Today Update 3.33 लाख से ज्यादा नए केस, 525 मरीजों की मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook 

लेटेस्ट खबरें

Ira Khan ने शादी के 4 महीने बाद किया क्रिप्टिक पोस्ट, अकेलेपन के डर को किया जाहिर, फैंस हुए चिंतित -Indianews
Viral News: UPSC में सफल होने के बाद बेटा पहुंचा पिता के ऑफिस, दिया ऐसा सरप्राइज कि वीडियो हो गई वायरल- Indianews
DC vs SRH Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला-Indianews
LA हाउस में रेनोवेशन के बाद दोबारा शिफ्ट होंगे Priyanka Chopra-Nick Jonas, इस वजह से हुआ था कानूनी विवाद -Indianews
Everest Spice: सिंगापुर में बैन लगाए जाने के बाद, ऐवरेस्ट मसाला कंपनी ने दी सफाई, कही यह बात
Iran-Israel Conflict: इजरायल के हमले में ईरान को हुआ जबरदस्त नुकसान, सैटेलाइट इमेज में हुआ बड़ा खुलासा
IPL 2024, DC vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, एडेन मार्करम 1 रन बनाकर आउट