होम / Patna City Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Patna City Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Sameer Saini • LAST UPDATED : December 15, 2021, 5:09 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Patna City Corona Update : पटना में कोरोना के बढ़ रहे केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी पटना राज्य सबसे ज्यादा सेंसटिव होता जा रहा है। 24 घंटे में 16 नए मामले आए हैं, जिससे कोरोना के संक्रमितों की संख्या 92 हो गई है। ऐसी हालात में आज से पटना में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ हो रहा है। 100 बेड के इस सेंटर में लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा। (Patna City Corona Update)

24 घंटे में जांच 172701 लोगों की हुई है। जांच बढ़ाने के साथ ही मामले बढ़े हैं। पटना राज्य में अब तक 7,26,341 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जबकि 71,4,157 लोग ठीक हुए हैं, लेकिन 12091 ऐसे लोग हैं जो कोरोना से लड़ाई हार कर जान गंवा चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या अब 92 पहुंच गई है। तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर ही अस्पताल और केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। (Patna City Corona Update)

पटना में 15 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर के रूप में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को शुरू कर दिया जाएगा। इसकी क्षमता 109 बेड आॅक्सीजन युक्त की है लेकिन शुरूआती दौर में 10 बेड शुरू किए जा रहे हैं। लेकिन, आदेश 100 बेड रेडी रखने को है। पटना के डीएम डाक्टर चंद्रशेखर सिंह ने 15 दिसंबर से हर हाल में तैयारी तेज करने का निर्देश दिया। कोरोना की दूसरी लहर में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रहे डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर को डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर के रूप में शुरू किया जाएगा। (Patna City Corona Update)

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या में अचानक काफी गिरावट हुई तो कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया गया था। हालांकि, दूसरी लहर में भी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तैयार किया गया डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बहुत राहत नहीं दे पाया था। यहां 100 बेड आॅक्सीजन युक्त हैं, जबकि 9 बेड हाई डिपेंडेबल यूनिट से लैस हैं।

Patna City Corona Update

Also Read : Chewing Gum to Prevent Corona अमेरिका ने कोरोना को हराने के लिए बनाया च्यूइंग गम, जल्द ही आएगा मार्केट में

Also Read : Omicron Variant Live Updates दुनियाभर के 77 देशों में फैला ओमिक्रॉन, देश में 64 केस 

Also Read : Omicron vs Vaccine देश में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंताएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT