Kartik Sharma IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने आने वाले सीजन के लिए इस होनहार खिलाड़ी को ₹14.20 करोड़ में खरीदा है. कुछ लोग सोच रहे हैं कि वह इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे.अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो उन्होंने खुद इसका जवाब दिया है.
Kartik Sharma IPL
Kartik Sharma: IPL मिनी ऑक्शन 2026 के बाद से ही राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा चर्चा में हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने आने वाले सीजन के लिए इस होनहार खिलाड़ी को ₹14.20 करोड़ में खरीदा है. कुछ लोग सोच रहे हैं कि वह इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे.अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो उन्होंने खुद इसका जवाब दिया है.
हाल ही में जतिन सप्रू ने अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए उनसे खास बातचीत की. सप्रू ने उनसे पूछा, “यह रकम ज़िंदगी बदलने वाली है. आपकी पहली IPL सैलरी. आप इससे अपने माता-पिता के लिए क्या करेंगे?” सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा, “सबसे पहले मैं अपने पिता का ₹26 लाख का लोन चुकाऊंगा!”
कार्तिक शर्मा ने IPL मिनी ऑक्शन में ₹30 लाख के बेस प्राइस के साथ एंट्री की, जिसमें कई टीमों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुकाबला किया. लेकिन आखिरकार, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ₹14.20 करोड़ की भारी रकम में खरीद लिया. कार्तिक के लिए बोली लगाने वाली टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स थीं.
यह लिखते समय, कार्तिक शर्मा ने आठ फर्स्ट-क्लास मैच, नौ लिस्ट A मैच और 12 T20 मैच खेले हैं. इस दौरान, उन्होंने 11 फर्स्ट-क्लास पारियों में 43.54 की औसत से 479 रन, आठ लिस्ट A पारियों में 55.62 की औसत से 445 रन और 11 T20 पारियों में 30.36 की औसत से 334 रन बनाए हैं.
कार्तिक शर्मा के नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में तीन सेंचुरी, लिस्ट A क्रिकेट में दो सेंचुरी और दो हाफ-सेंचुरी, और T20 क्रिकेट में दो हाफ-सेंचुरी हैं.
हाल ही में कंगना रनौत ने एआर रहमान के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने…
विमेंस प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला 17 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स…
Jharkahnd Unique Carnival: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की यहां एक ऐसी जगह है, जहां मकर…
विश्व-विख्यात बरसाना की लट्ठमार होली को लेकर रूट्स और डेट फाइनल हो गई है. साथ…
Tecno Spark Go 3 Lauched: अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो टेक्नो ने अपना…
PM Svanidhi Yojana: सरकार की इस स्कीम के तरह आपको 90,000 रुपये का लोन लेने…