राजस्थान के उदयपुर से एक खौफनाक मामला सामने आया है। उदयपुर के गोगुंदा में सोमवार को एक ही परिवार के छह लोगों के शव मिले है। घर के एक कमरे में चार मासूमों सहित दंपती का शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों ने जमावड़ा लगा लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, और मामले की जांच की जा रही है।

घर का दरवाजा खोल पुलिस हुई हैरान

मामला थाना क्षेत्र के झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव का है। सोमवार सवेरे सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थाल पर पहुंची। जिसके बाद जब पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो पुलिस भी हैरान रह गई। कमरे के अंदर चारों तरफ लाशें थीं। पुलिस ने सभी शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। जिसके बाद पूरे घर को सील कर दिया गया। वहीं मौके पर फॉरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया और घर की तलाशी ली गई।

मृत मां की गोद में था चार महीने के बच्चे का शव

मृतकों की पहचान की गई तो पता चला की घर का मुखिया सोहन प्रकाश उसकी पत्नी दुर्गा प्रकार थे, दोनों का एक भरापूरा परिवार था, 4 बच्चों के साथ गांव में कच्चे मकान में रहा करते थे, लेकिन इस परिवार ने काफी हैरान करने वाला कदम उठाया. बता दें की प्रकाश के घर के सामने उसके छोटे भाई दुर्गाराम का घर है।

जब सुबह करीब 8:30 बजे तक घर का दरवाजा जब नहीं खुला तो भाई को शक हुआ। उसने दरवाजे को खोलकर देखा तो अंदर शव पड़े हुए थे। तीन बच्चे गणेश (5 साल), पुष्कर (4 साल), रोशन (2 साल) फंदे पर लटके हुए थे । वहीं महिला अपने चार महीने के बच्चे के साथ बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी।

पुलिस की जांच में सामने आया सच

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो पता चला की परिवार की मुखिया सोहन प्रकाश तीन महीने पहले ही गुजरात के सूरत से लौटा था। वहां सोहन रसोई में साफ-सफाई का काम करता था। प्रकाश काफी समय से बीमार चल रहा था। जिसके चलते वह काम पर वापस नहीं लौटा था। पुलिस की जांच में आत्महत्या की कोई ढोस वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस को शक है कि आर्थिक तंगी के कारण प्रकाश ने बच्चों को फंदे से लटकाया और उसके बाद खुद पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली है।