Bangladesh MURDER CASE: दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस के सामने आने के बाद पूरा देश सन्न रहे गया है. इस केस में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। इस मामले के सामने आने का बाद कई और खूनी प्रेम कहानियां के राज खुले है। वही अब बांग्लादेश से एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है, जो हूबा हू श्रद्धा मर्डर केस की तरह है. बांग्लादेश मर्डर केस में भी युवती की दर्दनाक मौत का खुलासा हुआ है। जहां फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अबू बकर नाम के एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी, युवती के शव के दुकड़े कर नाले में बहा दिया।
क्या है पूरा मामला ?
बांग्लादेश से चौकाने वाला मामला सामने आया है. एक हिंदू प्रेमिका जिसका नाम कविता रानी बताया जा रहा है. उसके प्रेमी अबु बकर दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशन में थे. कविता ये नहीं जानती थी कि उसका प्रेमी अबु पहले से शादीशुदा है. अबु ने कविता से ये बात चुपा कर रखी थी. जब युवती को इसकी जानकारी हुई की अबु उसे धोखा दे रहा है. इस बात पर दोनों के बीच काफी दिन से झगड़ा चल रहा था. आपसी विवाद के चलते अबु ने युवती कविता की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खूनी प्रेमी यही नहीं रुका. आरोपी अबु बकर ने कविता के शव के टुकड़े किए और उन्हें नाले में बहा दिया. आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
दोनों के बीच हुआ था विवाद
कविता और अबु काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ चुका था. कविता की मुलाकात जब अबु से हुई, तो उसने अबु से पूछा की वो सिंगल है तो अबु ने साफ हां बोल दिया. जबकि अबु पहले से शादीशुदा था, काफी वक्त बाद जब कविता को अबु पर शक हुआ तो उसे पता चला की उसका प्रेमी अबू उसे धोखा दे रहा है. जिसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरु होने लगा. कविता ने हाकिकत सामने आने के बाद विरोध करना शुरु कर दिया. उस कारण दोनों के बीच अक्सर काफी झगड़े भी हुआ करते थे. एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया की प्रेमी अबु ने तंग आकर अपनी प्रेमिका कविता की सिर काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शरीर के 3 टुकड़े कर एक बैग में रख दिए और उन्हें नाले में बहा दिया।
खूनी प्रेमी हुआ गिरफ्तार
प्रेम में धोखा खा रही कविता को नही पता था की आगे उसके साथ क्या होने वाला है. धोखे का पता चलते ही, युवती कविता का विरोध करना उस पर इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गवानी पड़ी. राज खुलने के बाद अबू ने कविता को रास्ते से हटाने का प्लान किया और एक दिन मौका पा कर युवती का सिर काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी . जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और अब मामले की जांच की जा रही है।