Nawada News: शुक्रवार को बिहार के नवादा में एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। सात महीने की गर्भवती सुनीता देवी को बेरहमी से पीटा और उसकी मौत हो गई। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की है. बताया जा रहा है की ससुराल वालों ने दहेज के लालच में अपनी बहू को पीटा और उसकी हत्या हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं युवती को मारने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है।
सुनीता ने की थी दूसरी शादी
बता दें कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोढ़िया गांव निवासी अवधेश यादव ने अपनी पुत्री सुनीता देवी की शादी हिसुआ के मंझवे गांव निवासी दीपू यादव के पुत्र योगेंद्र यादव से कराई थी. सुनीता की शादी 2018 में योगेंद्र यादव से हुई थी। शादी से पहले लड़के ने सेकंड मैरिज के लिए दो लाख रुपये की डिमांड की थी जिसे लड़की के पिता ने पूरा करते हुए बेटी की दूसरी शादी करवाई थी. लेकिन पति योगेंद्र यादव शादी के बाद सुनीता को रोज पीटता था. और शुक्रवार की रात ससुराल वालों ने सुनीता की जान ले ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. और मामले की जांच की जा रही है।
ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
सुनीता ने खुशी -खुशी योगेंद्र से शादी की, इसी बीच सुनीता ने एक पुत्र को भी जन्म दिया. पुत्र के जन्म के बाद सुनीता को लगा कि अब पति दहेज का मांग नहीं करेंगे, लेकिन दहेज को लेकर पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई. शादी के बाद योगेंद्र अपनी पत्नी पर मायके से और रुपये मांगने का दबाव बनाने लगा था, जिसको लेकर वह अपनी पत्नी के साथ हर बार मारपीट करता था. आखिर में शुक्रवार की रात दहेज को लेकर ही सुनीता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
सुनीता के भाई ने बहन की हत्या के बाद उसके पति, सास, ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है.वही घटना के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं जैसे ही हत्या की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. शव को अस्पताल भेज दिया गया है. मायके पक्ष के आवेदन पर जांच और कार्रवाई शुरु कर दी गई है।