श्रद्धा हत्याकांड मामले में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. दरिंदा आफ़ताब उस श्रद्धा के 35 टुकड़े कर देता है जो उससे प्यार करती थी और उसके लिए अपना घर परिवार तक छोड़ कर आ गई थी. कल आरोपी आफ़ताब का पॉलिग्राफ टेस्ट कराया गया.अब आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है.
श्रद्धा ने कराई थी आफताब के खिलाफ 2020 में ही एक लिखित शिकायत दर्ज
श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ 2020 में ही एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में श्रद्धा ने आरोप लगाया था कि आफताब ने उसे टुकड़ों में काटने की धमकी दी थी.
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को लेकर राजनीति शुरू
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है, नेताओं के बयान भी सामने आ रहे राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी बयान दे दिया है। सीएम गहलोत ने अपने बयान से बीजेपी (BJP) पर भी हमला बोल दिया है। इस मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ रहा है। गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कहा है कि यह महज एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा कि सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती आई हैं, यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है।सीएम गहलोत ने आगे कहा कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर लोगों को इकट्ठा करना हो, संगठित करना और मॉब क्रिएट करना आसान काम है। आग लगाना बड़ा आसान है , आग को बुझाने में वक्त लगता है। आप कोई बिल्डिंग या भवन बनाओ, उसे बनाने में वक्त लगता है। गिराना हो आप गिरा दीजिए आराम से गिर जायेगी।गुजरात चुनाव को लेकर बातचीत करने के दौरान श्रद्धा हत्याकांड पर भी अपनी बात रखी।लगतार श्रद्धा हत्याकांड मामले में पूछताछ जारी है, टेस्ट होना है, नार्को टेस्ट में उम्मीद जताई जा रही है कि आफताब ढेरों राज़ खोलेगा।