इंडिया न्यूज़ : उमेश पाल हत्याकांड केस की जांच कर रही पुलिस टीमों के सामने अब एक नई चुनौती सामने आ गई है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटरों की तलाश में जो नंबर सर्विलांस पर लगाए गए थे वह बंद हो गए है। बता दें, ये नंबर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से ही बंद हैं। इन नंबरों के अचानक बंद हो जाने से पुलिस की जांच टीमें भी सकते में आ गई हैं।
सर्विलांस में डाले गए थे नंबर, अब आ रहे बंद
सामने आई जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में शूटर्स की तलाश के लिए पुलिस की जांच टीमों ने अतीक अहमद और उससे जुड़े कई लोगों के नंबर सर्विलांस पर लिए थे। इस सर्विलांस में अतीक गैंग के कई सदस्यों के नंबर डाले गए थे।हालाँकि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से ही अचानक यह सभी नंबर बंद हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस के सामने नई चुनौती आ गई है कि आखिर अतीक गैंग की आगे की पलानिंग क्या है ?
शूटरों के 800 नंबर हुए बंद
सूत्रों के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद करीब 800 नंबर अचानक बंद हुए हैं। अभी भी कुछ नंबरों के बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीँ इस मामले में जांच टीम हर पहलुओं पर नजर रख रही है। मालूम हो, अब बंद हुए नंबरों की डिटेल खंगाली जा रही है तो वहीं उनकी कॉल डिटेल भी ली जा रही है।