Crime

अल्लाह का आदेश है ‘जेहादी सर तन से जुदा करेंगे, अब बिहार के LNMU के प्रोफेसर को मिली गला काटने की धमकी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बिहार के एक प्रोफेसर और उनके परिवार को ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है। स्पीड पोस्ट से भेजे गए एक पत्र में लिखा था, ‘जेहादी सर तन से जुदा करेंगे, कहीं भी किसी वक्त। यही अल्लाह का आदेश है’। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम परवेज आलम बताया है। ज्ञात हो, धमकी मिलने के बाद प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

जानकारी हो, पूर्व में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक सहित कई राज्यों में अनेकों लोगों को धमकी मिलने की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला बिहार से है। दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र को विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा को यह चिट्ठी भेजी गई है।

चिठ्ठी में सर तन से जुदा करने कि धमकी

आपको बता दें, धमकी भरे चिट्ठी में लिखा है कि ‘जेहादी सर तन से जुदा करेंगे। प्रेम मोहन मिश्रा और उसके परिवार का भी यही हश्र होगा। कहीं भी किसी वक्त। यही अल्लाह का आदेश है’। पत्र लिखने वाले परवेज आलम नाम के शख्स ने प्रोफेसर के सामने शर्तें भी रखी हैं। चिट्ठी मिलने के बाद मिश्रा ने बुधवार को विश्वविद्यालय थाने में आवेदन देकर शिकायत की। पत्र लिखने वाले ने विभाग के ही एक कर्मचारी शशि शेखर झा को हटाने की माँग की है। उसने पत्र में झा पर एक मुस्लिम महिला के साथ गाली-गलौज के साथ बात करने का आरोप लगाया है। पत्र मिलने के बाद प्रोफेसर मिश्रा ने पुलिस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की माँग की है।

पत्र में शशि शेखर झा पर आरोप लगाते हुए लिखा है, “विभाग के शशि शेखर झा प्रयोग प्रदर्शक को कहीं अन्य विभागीय कॉलेज बेगूसराय, जो कम-से-कम 20 किलोमीटर की दूरी पर हो बदली करा दें। वह गाली देते रहते हैं। आपको पता होगा कि उस समय निर्मल चौधरी रसायन विभाग के हेड थे। तब डेंटल कॉलेज के परीक्षा में चोरी का बहाना बनाकर हम छात्रों से किताब जबरन ले लिया।”

परवेज आलम के नाम से आया धमकी भरा पत्र

चिट्ठी में आगे लिखा है, “परीक्षा समाप्ति होने पर कहा कि हम किताब नहीं जानते हैं। आप लोग ही किताब ले गए होंगे। इस कारण मारपीट होने पर केके झा के बीच बचाव करने पर मामला शांत हो गया। वह किताब विभाग से पुस्तकालय से चोरी कर ली गई। किताब को 17,000 में बेच दिया गया, जिसे हमलोग फिर खरीद लिए। हमलोग परीक्षा देकर आज डाक्टर बन गए हैं, लेकिन शशि शेखर झा को माफ नहीं करेंगे। इस पाप का फल प्रेम मोहन मिश्रा भोगेंगे।” प्रोफेसर का कहना है कि यह खत किसी जानकार ने ​ही लिखा है। उन्होंने कहा कि पत्र में कुछ बातें सही हैं, लेकिन ये बहुत पुरानी बातें हैं। तब वे पदस्थापित भी नहीं थे। ऐसे में उन्हें धमकी देना समझ से परे है। पत्र के लिफाफे पर हिंदी में ‘डा. परवेज आलम, किलाघाट’ लिखा हुआ है।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, वाटरलेस यूरिनल तकनीक का इस्तेमाल कर बटोरी सुर्खियां

India News (इंडिया न्यूज) Delhi News:  उत्तर भारत रेलवे ने वाटर लेस यूरिनल तकनीक का…

9 mins ago

शराब बिक्री के लिए योगी सरकार का नया आदेश, पॉश मशीन दुकानों पर अनिवार्य

India News (इंडिया न्यूज़),UP Liquor Policy: UP सरकार ने शराब की बिक्री में डिजिटल पेमेंट…

11 mins ago

Dehradun Accident: देहरादून में कैसे गई 6 छात्रों की जान, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

India News (इंडिया न्यूज) Dehradun Accident:   देहरादून में ओएनजीसी चौक पर 6 की गई जान…

23 mins ago

नरेश मीणा को 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल, SDM को मारा था थप्पड़

India News (इंडिया न्यूज़),SDM Assault Case: राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थपप्ड मारने के मामले…

43 mins ago