Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। हर कोई इस घटना के बाद आक्रोश में है। आरोपी आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब राजधानी दिल्ली से एक और लिव-इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है। बता दें कि दिल्ली के सरिता विहार थाना इलाके के मदनपुर खादर में लिव इन पार्टनर ने महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद हत्यारा करीब 10 घंटे तक शव के पास ही बैठा रहा।
10 नवंबर को वारदात को दिया अंजाम
आपको बता दें कि मृतक महिला शादीशुदा बताई जा रही है। घटना के दौराम महिला का बच्चा भी घर में ही मौजूद था। बच्चे की उम्र 1 साल बताई जा रही है। यह पूरी वारदात 10 नवंबर को हुई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे शक था कि उसकी लिव-इन पार्टनर किसी और व्यक्ति के संपर्क में भी है। आरोपी का नाम राहुल चौहान है, जो मदनपुर खादर इलाके का रहने वाला है। जहां पर वह किराए के मकान में आरोपी युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था।
पति से अलग होकर रह रही थी लिव-इन में
बता दें कि महिला कुछ समय पहले अपने पति से अलग होकर राहुल के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। हालांकि, जब उसने वारदात अंजाम दी तो उसके 10 घंटों तक लाश के पास ही बैठा रहा। इसके बाद वह फरार हो गया। वारदात के समय घर में 1 साल का बच्चा भी मौजूद था। जो कि महिला के पहले पति से हुआ था। आरोपी ने घर से फरार होते समय बच्चे को उसकी नानी के घर पहुंचा दिया था। पुलिस ने आरोपी को जब गिरफ्तार किया तो वह जसोला विहार के पास जंगलों में छुपा हुआ था।
Also Read: Gujarat Elections: पीएम मोदी करीब 25 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, आज से इन रैलियों का होगा आगाज
Also Read: आरोपी आफताब का कबूलनामा! पहले ही बना चुका था श्रद्धा की हत्या का मन