INDIA NEWS, CHANDIGARH| Anti Drug Campaign: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस ने राज्य में नशा तस्करों के विरुद्ध अपनी कार्यवाही तेज करने के निष्कर्ष के तौर पर यह सामने आया है कि गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाह भारत में नशा तस्करी का नया रास्ता बने हैं।
पिछले दो महीनों में, पंजाब पुलिस द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाहों के द्वारा लाई गई 185.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है और यह खेपें पंजाब में भेजी जानी थीं। यह जानकारी आज यहां इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने दी।
ताजा कार्रवाई के दौरान एसबीएस नगर पुलिस ने रविवार को गुजरात के भुज से आ रहे एक ट्रक में से 38 किलोग्राम हेरोइन बरामद की-जोकि निश्चित तौर पर गुजरात के समुद्री रास्ते के द्वारा भारत की सरहदों में दाखिल हुई थी। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
आईजीपी ने आगे कहा कि यह बरामदगी पिछले हफ्ते राज्य में बरामद की गई 13.51 किलोग्राम हेरोइन के अलावा है, जिससे हेरोइन की साप्ताहिक बरामदगी 51.51 किलोग्राम हो गई है।
इससे पहले 12 जुलाई को एटीएस गुजरात के साथ साझा कार्रवाई के दौरान, पंजाब पुलिस ने गुजरात के मुन्द्रा बंदरगाह पर कंटेनर में से 75 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जबकि महाराष्ट्र पुलिस के साथ इसी तरह की कार्रवाई के दौरान 15 जुलाई को मुम्बई के नाहवा शेवा पोर्ट पर कंटेनर में से 72.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
नशों की बरामदी संबंधी अपनी साप्ताहिक प्रैस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आईजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते के दौरान राज्य भर में नार्कोटिक ड्रग्ज एंड साईकोट्रोपिक सबस्टैंस (एनडीपीएस) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों समेत 283 एफआईआरज दर्ज करके 370 नशा तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब पुलिस को नशों के विरुद्ध जंग छेड़ने के लिए पूरी छूट देने से ही सरहदी राज्य पंजाब से नशों की बीमारी पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाई गई हैं।
हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा, पुलिस ने राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाकर 1.09 करोड़ रुपए की ड्रग मनी, 13 किलो अफीम, 12 किलो गांजा, 7 क्विंटल भुक्की और 1.36 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल/ टीके/ शीशियां समेत अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं।
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 5 जुलाई, 2022 को शुरू की गई विशेष मुहिम के उपरांत इस हफ्ते एनडीपीएस मामलों में 17 और भगौड़ों को गिरफ्तार किया गया, जिससे गिरफ्तारियों की कुल संख्या 247 हो गई है।
जिक्रयोग्य है कि डीजीपी द्वारा सभी सीपीज/एसएसपीज को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की पहचान करके नशा तस्करों पर नकेल कसने और नशा बेचने/तस्करी करने वाले सभी व्यक्तियों को काबू करने के लिए तलाशी मुहिम शुरू करने के सख्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद जब्त की जाए, जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।
ये भी पढ़ें : गांधी जी ने चरखे को बनाया था देश के स्वाभिमान का प्रतीक : पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 13 को बचाया, 7 अभी भी लापता
ये भी पढ़ें : केवल राहुल गांधी विकल्प, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने को करेंगे मजबूर : मल्लिकार्जुन
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट मर्डर केस : कोर्ट ने सुखविंदर और सुधीर को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
ये भी पढ़ें : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंधमारी के डर से 2 बसों में बाहर भेजे विधायक
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…