बिहार में जनईडीह गांव के पास हथियारबंद लोगों ने एक भोजपुरी गायक और डांसर को बीच सड़क गोली मार दी, और आरोपी फरार हो गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें आरा से पटना रेफर कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी.
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है. भोजपुर जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की अब उन्हें किसी का खौफ नहीं रहा है। बता दें कि जिले में पिछले 13 दिनों में 10 हत्या के मामले सामने आए है, जिस कारण वहां के लोग काफी दहशत में है, इस बीच एक और मामला निकल कर सामने आया है, जहां मामूली सी बात पर पंचायत प्रतिनिधि के यहां से प्रोग्राम कर लौट रहे भोजपुरी गायक और डांसर को रास्ते में रोक कर बीच सड़क गोली मर दी गई है।
बता दें कि भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में अहपूरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी के बेटे के बर्थडे प्रोग्राम था। इसमें भोजपुरी गायक के साथ-साथ डांसर बुलाए गए थे। जहां कुछ प्रोग्राम के दौरान नशे में धुत्त हथियारबंद कुछ लोग डांसर को मंच से नीचे उतरकर नाचने के लिए कह रहे थे। जिसका विरोध करने पर प्रोग्राम से लौटने के दौरान डांसर और सिंगर को गोली मार दी गई।
सिंगर और डांसर को पटना रेफर किया गया
सिंगर और डांसर को गोली मारने की यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। बता दें कि सिंगर को गोली दाहिने पैर के जांघ पर लगी है। और डांसर को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
कौन है ये गायक और डांसर
बता दें कि डांसर की ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी रमेश कुमार बेहरा की 23 वर्षीय पुत्री नीनू बेहरा है और गायक पटना जिला के धनरूआ थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी महेश यादव के पुत्र मुकेश यादव है। डांसर ने बताया की अहपूरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी के 4 साल की बेटी आर्यन कुमार के बर्थडे पार्टी के समारोह में वह नाचने एवं उनके साथी मुकेश यादव गाना गाने गए थे। जहां नशे में धुत्त कुछ हथियारबंद लोगों ने उनके साथ डांस करने के लिए जबरदस्ती की, डांसर ने इनकार किया तो.
रास्ते में गायक और डांसर के साथ क्या हुआ
प्रोग्राम से लौटते समय जनेह गांव के समीप हथियारबंद बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और कहा कि तुम लोग हमें जानते नहीं हो। जब उन्होंने कहा कि नहीं मैं नहीं जानता। तभी उन्होंने गायक और डांसर पर फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों को गोली लग गई और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद जहां बर्थडे पार्टी में दोनों आए थे, उन्हें फोन कर इस घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। वही पुलिस ने जांच शुरु कर दी अभी अरोपी फरार बताए जा रहे है।