Asad Ahmed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस के बाद अब आरोपियों की तलाश चल रही है। करीब 15 दिन बाद भी बाकी बचे आरोपियों का कुछ पता नही चला है। इन आरोपियों कि लिस्ट में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का भी नाम है। अतीक की पत्नी पर भी इनाम का ऐलान हो चुका है लेकिन वो दोनों इस वक्त कहां फरार है ये कोई नही जानता।

  • 18 दिनों से चल रही तलाश

  • अतीक ने बेटे को सौंपी मर्डर की कमान

  • नेपाल तक पहुंची पुलिस

18 दिनों से चल रही तलाश

अतीक की इनामी बीवी-और उसके बेटे की पिछले 18 दिनों से यूपी पुलिस को तलाश है। अब यूपी पुलिस अतीक के बेटे की तलाश में नेपाल और भूटान तक पहुंच गई है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस उन हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है जो CCTV कैमरे की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।

अतीक ने बेटे को सौंपी मर्डर की कमान

उमेश पाल हत्याकांड के सबसे अहम और सबसे खतरनाक किरदार का नाम है- असद अहमद माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद पर ढाई लाख रुपये का इनाम रखा है। आरोप है कि यूपी के बाहुबली अतीक अहमद ने प्रयागराज शूटआउट की पूरी जिम्मेदारी अपने बेटे असद अहमद को ही सौंपी थी।

नेपाल तक पहुंची पुलिस

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की गिरफ्तारी के लिए शुरू किया गया यूपी STF का सर्च ऑपरेशन अब नेपाल तक जा पहुंचा है यूपी पुलिस के स्पेशल टीम ने प्रयागराज से करीब 6 सौ किलोमीटर दूर नेपाल की राजधानी काठमांडू तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- Government employees strike in Maharashtra: 17 लाख सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल… अब क्या करेगी शिंदे सरकार?