असम के गोलाघाट में 15 जनवरी को जामगुड़ी इलाके में भाई द्वारा अपने भाई की बड़ी बेरहमी से दाव से हमला कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने रविवार को बताया कि जिला के जामगुड़ी एक नंबर कछारी गांव में बड़े भाई राम लाल तांती द्वारा दाव से हमला कर अपने छोटे भाई सामलाल तांती की हत्या किए जाने के आरोप लगा है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपित भाई रामलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।