असम के बाक्सा में 01 जनवरी बाक्सा जिला के मुसलपुर में एक महिला द्वारा अपने पति की बड़ी बेरहमी से हथौड़ी से पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात करवी बैश्य नामक महिला ने अपने पति हृदय बैद्य की बड़ी बेरहमी से हथौड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया पुलिस ने पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पार्टी में शरीक होने पर हुआ झगड़ा

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि दूसरे के घर में 31 दिसंबर की पार्टी में शरीक होने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था जिसके बाद पत्नी ने पति के सर पर हथौरी से बेरहमी से हमला कर दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक मुसलपुर में गहने की दुकान चलाता था पुलिस इस संबंध में एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार महिला से सघन पूछताछ कर रही है।