Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत सभी मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतीक की हत्या पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में हुई है जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
मंत्रियों को मिलने की इजाजत नही
सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार के मंत्रियों से फिलहाल किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है ऐसा सुरक्षा कारणों के लिए किया गया है। प्रयागराज पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। प्रयागराज के कई इलाकों में पुलिस की सख्ती बनी हुई है। रात के वक्त घूम रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की है इस बीच सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। राज्य में धारा 144 लगा दी गई है।
अतीक को 9 और अशरफ को लगी 7 गोलियां
पोस्टमार्टम से पहले शवों की स्कैनिंग भी की जाएगी, ताकि गोलियों के बारे में पता चल सके आशंका है कि अतीक को 9 और अशरफ को 7 गोलियां लगी हैं 5 डॉक्टरों का पैनल अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो गई है। वहीं कसारी मसारी कब्रिस्तान ने दो कब्र खोदे जाने की सूचना मिल रही है।
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ के शवों के पोस्टमार्टम से हुआ ये बड़ा खुलासा, दोनों को लगी थी इतनी गोली