Atiq Ahmed Shot Dead: पिछले दिनो पुलिस के सामने मारे गए अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चिट्ठी को उसके वकील ने फर्जी बता दिया है। अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने गुरूवार को कहा कि मीडिया में जो चिट्ठी वायरल हो रही है, वह फर्जी है और वास्तविकता से कोसों दूर है।
वायरल चिट्ठी है फर्जी
अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के वकील ने बताया कि वायरल चिट्ठी को पढ़ा और देखा है तो बताया कि वह अशरफ की चिट्ठी नहीं है। उसमें किसी न्यायालय का प्रार्थना पत्र है। उसको मैनिपुलेट करके चलाया जा रहा है उन्होने कहा कि वायरल हो रहे चिट्ठी में अशरफ ने न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा में नहीं देने और वीडियो कांफ्रेसिंग कराने के लिए आदेश पारित करने का अनुरोध किया था।
अशरफ से मिलने गए थे उसके वकील
अधिवक्ता ने कहा कि मैं जब बरेली जेल में अशरफ से मिलने गया था तो उससे चिट्ठी के बारे में पूछा था। इस पर उसने बताया था कि लिफाफे की बात तो सही है। चिट्ठी कहां है, किसके पास रखी है, इसकी जानकारी मुझे नहीं दी थी। हां, अशरफ ने इतना जरूर कहा था कि अगर उसके साथ कोई घटना होती है या हत्या होती है, तो लिफाफे में बंद चिट्ठी को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और मुख्यमंत्री को भेज दिया जाए।
ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge: ‘मोदी जहरीले सांप जैसे हैं चखेंगे तो आप मर जाएंगे’- मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान