Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यूपी सरकार निशाना साधा है। उन्होंने रविवार 16 अप्रैल को कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में अराजकता और कानून-व्यवस्था के पूरी तरह चरमरा जाने से स्तब्ध हूं ये शर्मनाक है कि अपराधी अब पुलिस और मीडिया की मौजूदगी से बेफिक्र होकर कानून अपने हाथ में ले रहे हैं। इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों का हमारे संवैधानिक लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।
भारत को माफिया गणराज्य बना दिया- ममता बनर्जी
उन्होंने कहा बीजेपी ने भारत को माफिया गणराज्य बना दिया है मैं इसे यहां कहूंगी, मैं इसे विदेश में कहूंगी, मैं इसे हर जगह कहूंगी क्योंकि यह सच है बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और कैमरों के सामने हिरासत में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई यह कानून के शासन की मौत है।
विपक्ष को मिला बीजेपी पर निशाना साधने का मौका
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद विपक्ष के नेता बीजेपी सरकार पर बरस गए है। ममता बनर्जी के अलावा टीएमसी के कई अन्य नेताओं ने भी योगी सरकार की आलोचना की है। असदुद्दीन ओवैसी ने भी सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: सीएम योगी और सभी मंत्रियों की बढ़ी सुरक्षा, गोरखनाथ मंदिर पर सुरक्षा बल तैनात