Atiq Ahmed shot dead: गोली मारने से पहले अशरफ गुड्डू मुस्लिम की बात कर रहे थे। वह आखिरी नाम है जो उसने लिया, आखिरी शब्द जो उसने कहा था। फरवरी में हुए उमेश पाल के सनसनीखेज मर्डर में सबसे चर्चित नाम है गुड्डू मुस्लिम। वह अपराधी है जिसने पीड़ित पर कई बम फेंके। उन्हें गुड्डू ‘बमबाज’ भी कहा जाता है। पुलिस गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

गुड्डू मुस्लिम को जानने वालों का कहना है कि वह हमेशा से अपराधी था। उनका जन्म इलाहाबाद में हुआ था। स्कूल में रहते हुए भी वह अपराधी बन गया। बाद में वह शातिर अपराधियों के संपर्क में आया। उसने देशी बम बनाना सीखा और उसमें निपुण हो गया। उसके माता-पिता ने उसे सही रास्ते पर लाने की कोशिश की। उन्होंने उसे पढ़ने के लिए लखनऊ भेज दिया। हालांकि, उसने बड़े अपराधों में भाग लेना शुरू कर दिया। लखनऊ में उनकी मुलाकात अभय सिंह और धनंजय सिंह से हुई, जो लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ते थे।

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद हत्याकांड में में SIT का गठन, डीसीपी क्राइम करेंगे के नेतृत्व में होगी जांच