India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ashraf Murder Prayagraj: अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल आरोपियों को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई है।

खबर है कि जिला कारागार प्रतापगढ़ की सुरक्षा-बढ़ाने तैयारी चल रही है। वहीं, STF की निगरानी में सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा सकता है साथ ही तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेजा जाएगा।

तीनों आरोपियों की बढ़ेगी सुरक्षा

अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण पुलिस की कैद में हैं और एसआईटी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है जिससे हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अब ये भी पता चला है कि हत्याकांड में शामिल आरोपी अरुण मौर्य गैंग-90 से जुड़ा हुआ था। इस ग्रुप से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद अरुण ने लवलेश और सन्नी को वहीं ट्रेनिंग दी थी।

लवलेश ने पुलिस को दिया बयान

लवलेश ने पुलिस को बताया कि वो अतीक से प्रयागराज में मिल चुका है। उसने बताया कि वो अतीक के नाम का लोगों में खौफ मुंबई से बहुत प्रभावित था और उसकी गैंग का हिस्सा बनना चाहता था। हालांकि, वो किसी कारण के चलते अतीक का गैंग ज्वॉइन नहीं कर पाया था।