Atiq-Ashraf Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है। विपक्षी नेताओं ने ये सवाल उठाया कि तीनों आरोपियों ने अतीक और अशरफ को गोली मारने के बाद जय श्री राम के नारे क्यों लगाए।

इसका जवाब भी उत्तर प्रदेश पुलिस को मिल गया है। क्योंकि शूटर सनी ने खुद सच बता दिया है। शूटर सनी का कहना है कि तीनों मरने नहीं आए थे, इसलिए उन्होंने सरेंडर कर दिया और गोली चलाने के बाद वह बहुत ज्यादा डर गए थे इसलिए उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

लवलेश ने खुद को बताया कट्टर हिंदू

हत्या के तीनों आरोपियों से सच निकलवाने के लिए पुलिस ने मनोवैज्ञानिक ढंग (Psychology Method) से भी 8 घंटों की पूछताछ की इस दौरान उन्होनें सारा सच बता दिया। पूछताछ के दौरान लवलेश तिवारी ने खुद को कट्टर हिंदूवादी बताया। पुलिस अस्पताल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल कर रही है। जिस होटल में तीनों रुके थे वहां की भी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी।

ये भी पढ़ें- सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान दोषसिद्धि मामले में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई