India News (इंडिया न्यूज), Atiq Ahmed Shot Dead प्रयागराज: प्रयागराज में माफिया अतीक के दफ्तर से मिले खून के धब्बों को लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही है। अब इस बात पर शक है कि कहीं उमेशपाल शूटआउट केस के किसी फरार आरोपी ने यहां खुदकुशी तो नही कि? एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) की रिपोर्ट आ सकती है जिसके बाद खुलासा होगा कि आखिर इन खून के निशानों का सच क्या है।
दरअसल, शाइस्ता की तलाश बीच अतीक के चकिया स्थित गिराय गए ऑफिस में ऐसी चीजें मिली हैं, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है। अतीक के इस दफ्तर में खून के धब्बे मिले हैं खून सीढ़ियों से लेकर कमरे तक फैला हुआ है महिला के दुपट्टे जैसे कपड़े पर भी खून के धब्बे मिले हैं।
पुलिस को शाइस्ता के आने का भी शक
15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को तीन शूटरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी, जब उसे पुलिस टीम प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा थी। इसके बाद से ही शाइस्ता और गुड्डु मुस्लिम की जांच भी तेज हो गई है अब अतीक के घर से खून के निशान मिलने इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद शाइस्ता भी यहां आई हो आशंका ये भी लगाई जा रही है कि मौके से बरामद हुआ दुपट्टा और चूड़ी भी शाइस्ता की हो सकती है।
ये भी पढ़ें- क्या प्रयागराज में ही छिपी है शाइस्ता परवीन?, ताजा तस्वीर आई सामने, माफिया की संपत्ति पर कब्जे का दावा