छत्तीसगढ़ के बालोद जिला पुलिस ने जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी शराब भट्टी के चोरी के मामले में शराब भट्टी के ही दो कर्मचारी का साथ-साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी करने के बाद शराब भट्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी आरोपीयों ने चोरी कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लाखों की शराब की चोरी

आपको बता दे की शिकायत कर्ता नंदकिशोर निर्मलकर जो कि चंदन बिरही थाना गुंडरदेही के रहने वाले 5 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रात लगभग 1:30 बजे से 5:00 के बीच कम अपोजिट शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब दुकान में लॉकर में रखे नगदी जो 570770 रुपये है और देशी-अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 30620 रुपये है और सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये बताई जा रही है, इन सभी चोज़ो की बड़ी होशियारी के साथ चोरी करली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव जांच करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के ऑर्डर दिए है

घटना की रात को कोमु निषाद, जालम गाडा और आदर्श सोना तीनों प्लेटिना मोटर साइकिल से शराब भठ्ठी के पास सब्जी बाडी से सब्बल, कुदाली, लोहे की रॉड लेकर शराब की भठ्ठी गए। जहां गार्ड सुनील बारले अन्य गार्ड को सुलाकर खुद जाग रहा था, फिर तीनों आरोपी विदेशी शराब भठ्ठी का ताला तोडकर अंदर घुसकर लॉकर की चाबी को ढुंढकर लॉकर खोलकर 5,76,777 रुपये नगद और शराब चोरी करके फरार हो गए।
पांचो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस विभाग ने सुनील बारले, राजेश चंदेल, कोमू निषाद, आदर्श सोना, जालम सिंह को गिरफ्तार किया गया है और मामले में 202000 रुपये की नगदी रकम एक मोटर साइकिल, डीवीआर और चोरी में उपयोग किए गए प्लेटिना वाहन जिसकी कीमत लगभग 50000 रुपये है। सभी सामानों की कीमत लगभग 358000 हैं,आईपीसी की धारा 457, 380, 34 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- Dumka News: ग्रामीणों ने डायन बताकर महिलाओं के साथ 4 को पीटा, जबरदस्ती पिलाया मल-मूत्र