INDIA NEWS (DELHI): कंझावला में हुए हादसे में एक नया खुलासा हुआ है। कि मौत से पहले अंजली के साथ उसकी दोस्त भी मौजूद थी। बता दें कि दोनों सहेलियां नये साल की पार्टी मनाने एक होटल में गयी थी। जब दोनों दोस्त होटल से निकल रही थी तब अंजली की दोस्त निधि स्कूटी चला रही थी, थोड़ी देर बाद अंजली स्कूटी चलाने लगी। तभी 5 कार सवार युवकों ने स्कूटी को ठोकर मारी, इसमें निधि को थोड़ी चोट आई और वो वहां से चली गई पर अंजली की टांग कार में फंसी रह गई और वो कार के साथ घिसटते हुए जाने लगी।
कंझावला में मिली थी पीड़िता की लाश
1 जनवरी को कंझावला में एक लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला था। पुलिस का कहना है कि आरोपी पीड़िता को अपनी कार से 4 किमी तक घसीटते हुए कंझावला तक ले गए, और जब पीड़िता का दम टूट गया और लाश वहां गिर गई तब कारसवार उसे वहां छोड़कर भाग गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे कि हालत में थे और उन्हें पता नहीं था कि उनकी कार के नीचे कोई लड़की फंसी हैं। जब तक उन्हें पता चला तब तक लड़की की मौत हो गई।
पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे है सवाल
पुलिस फिलहाल केस की छानबीन कर रही है लेकिन मृतक की मां का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। अंजली की मां ने कहा ‘मेरी बेटी के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. सड़क पर घिसटने से कपड़े फटते लेकिन उसकी बॅाडी पर एक कपड़ा तक नही था’। मृतक के मामा का कहना है की पुलिस सही से छानबीन नही कर रही हैं।