India News (इंडिया न्यूज़) Bihar : बिहार के मोतिहारीं से एक नया सनसनीखेज केस सामने आया है। इस केस के सामने आने से भारत की सुरक्षा पर सवाल उठता है की बाहरी लोग भारत में कैसे प्रवेश कर रहे है। भारतीय सुरक्षाबल ने नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से एक बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाई को भारतीय इमिग्रेश रक्सौल की टीम ने अंजाम दिया है। इस बांग्लादेशी नागरिक के पास बंगलादेश का पासपोर्ट, भारत का पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला है।
भारत मे प्रवेश करते समय हुआ गिरफ्तार
इस युवक की गिरफ्तारी तब हुई जब नेपाल की ओर से यह भारत में प्रवेश कर रहा था। सबसे चौकाने वाली बात है की बांग्लादेश के पासपोर्ट के अलावा भारत का आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ। सोचने का विषय है आखिर कैसे इसने भारत का पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा लिया और इस कागजातों को बनवाने वाला कौन है। बहरहाल जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रहे है।
युवक की बरुआ के रुप में हुई
गिरफ्तार युवक का नाम बरुआ रोनल है। यह बांग्लादेश का रहने वाला है। इसके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है, जिसका नंबर BA 0556438 है। इसके पास जो भरतीय पासपोर्ट बरामद हुआ है उसका नंबर नंबर P 8564563 है। जानकारी के यह अनुसार बौद्ध धर्म का प्रचारक है।
पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसी
शुरुआती पूछताछ मेंं यह सामने आया है कि काठमांडू से एनओसी के लिये आया था। इसे दक्षिण कोरिया जाने की इच्छा थी। अभी यह रक्सौल पुलिस के कब्जे में है। आगे पूछताछ में क्या कुछ सामने आता है, यह देंखने वाली बात होगी। बहरहाल अभी गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है ।
Also Read:
- Bihar News: बिहार में सुशासन बाबू के विकास की पोल खोलते नाव हादसें
- Bihar : नितीश कुमार फिर मार सकते है पलटी, अमित शाह ने विवादित रामचरितमानस पर कही यह बात