India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime Bettiah: पश्चिमी चंपारण जिले से एक अजीबोगरीब प्रेम का  मामला सामने आया है जहां एक जीजा पर अपनी साली के अपहरण का आरोप लगा है और वह भी इसलिए क्योंकि वह उससे शादी करना चाहता था। खास बात यह कि आरोप लगानेवाली भी उसकी सास (लड़की की मां) है घटना जिले के बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है मामला?

यह मामला बेतिया के बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, बानुछापर ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपहृत लड़की के मां के आवेदन पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। लड़की को बरामद कर लिया गया है अब कोर्ट के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होनी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की की मां ने अपने बयान में कहा है कि एक अप्रैल को उनके घर उनका दामाद अरमान आलम आया था। अरमान ने उनकी बेटी (पत्नी) की तबीयत खराब बताकर उनकी छोटी बेटी (साली) को अपने घर ले जाने के लिए कहा इसके बाद उसके सास-ससुर मान गए और छोटी वाली बेटी को भेज दिया।

पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कुछ देर बाद जब सास ने अपनी बड़ी बेटी को फोन कर पूछा तो पता चला कि उसकी तबीयत खराब नहीं है इसके अलावा ना ही उसका पति छोटी बहन को लेकर घर आया है। इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद सास-ससुर ने दामाद, उसके पिता भोला मियां, अफसाना नाम कि एक महिला पर मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- सामने आया अतीक-अशरफ का ISI कनेक्शन, आतंकवादी का पासपोर्ट बनवाने में की थी सहायता