बिहार:– बिहार में अलग अलग जिलों में जहरीली शराब से हो रही मौत थमने का नाम नहीं ले रही है अब ये आंकड़ा 77 के पार पहुँच चुका है. अभी ये मौत थमी भी नहीं है कि छपरा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई. ये दिल दहलाने वाली है.छपरा जिले के रिविलगंज में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी व प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली सीधे प्रॉपर्टी डीलर के सिर में मारी गई, जिसके बाद परिवार वाले आननफानन में उन्हें लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के साथ मरीजों के परिजनों ने नर्स तक की पिटाई कर दी. मृतक जिले के रिविलगंज के देवरिया गांव निवासी स्व जमादार महतो का 45 वर्षीय बेटा गोरख महतो बताया गया है.
परिजनों में मची चीख पुकार
मिली जानकारी से ये बात सामने आई कि आज गोरख महतो अपने घर के पास अखबार पढ़ रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधी महतो के पास पहुंचे और दिनदहाड़े सिर में गोली मार दी. जब तक लोग कुछ भी समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गये. जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर सीधे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. जैसे ही डॉक्टर ने ये जानकारी दी परिजनों में चीख पुकार मच गई.