India news(इंडिया न्यूज़), Rohtak News: रोहतक आईएमटी क्षेत्र में गढ़ी बोहर गांव के पास एक महिला का शव मिला है। जिसके सिर और पैर पर चोट के निशान है। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस महिला की शिनाख्त करने के प्रयास करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।
सिर पर चोट के निशान
आईएमटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वंदनम गार्डन के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद आईएमटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच में पता चला की महिला के सिर पर चोट के निशान है और पैर पर भी चोट लगी हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाने के प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारे मामले का खुलासा हो पाएगा।