उत्तर प्रदेश केे बदायूं में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान जितेंद्र यादव के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है की आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। बदायूं के फैजगंज बेहटा गांव में युवती का शव बरामद हुआ है। परिवार वालो ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। युवती शनिवार को आसफपुर रेलवे पर किसी कार्य से गयी थी जहां से वह लापता हो गई और अगली सुबह में उसका शव मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस पर उठ रहे है कड़े सवाल
युवती के परिवार वालो ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि घटनास्थल से गांव की दूरी मात्र एक किलोमीटर ही है फिर भी पुलिस ने किसी को इसकी सूचना नहीं दी और शव को बिना बताए ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालो ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना स्थल के पास ही बैंक में पुलिस रात्रि ड्यूटी पर थी उसके बावजूद इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गयी और पुलिस को घटना की जानकारी नहीं हुई।
ये भी पढ़े– UP News: मदरसों के निरीक्षण पर दिया मौलाना अरशद मदनी ने दियी बड़ा बयान, कहा- अब तक सही हुआ है सर्वे