India News (इंडिया न्युज) बिलासपुर छत्तीसगढ : बिलासपुर के राजकिशोर नगर क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति को उनके ही छात्रो मारपीट का मामला सामने आया है। यह हादसा कॉलेज से घर आते समय हुआ। सफेद कलर की ब्रेजा कार में सवार तीन युवकों ने अचानक गाड़ी से उतर कर प्रोफेसर की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन छात्रो ने प्रोफेसर को किडनैप करने की भी कोशिश की।

27 जुलाई को की गयी किडनैपिंग की कोशिश

मामला 27 जुलाई का है जब वह कॉलेज से घर आ रहे थे उस समय सफेद कलर की ब्रेजा कार में सवार तीन युवक अचानक गाड़ी से उतर कर प्रोफेसर की पिटाई कर लगे। वहा आसपास खड़े लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया है।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल पुष्पराज ओग्रे लाल खदान स्थित एक निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। जहां बीती शाम वह कालेज से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक 3 लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने प्रोफेसर की किडनैपिंग की भी कोशिश की लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए। आसपास मौजूद लोगों ने 112 की मदद से पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे जिसके बाद उनकी गाड़ी थोड़ी दूर बाद खंभे से टकरा गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर ने आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। आरोपियों पर किडनैपिंग की धारा लगाने की भी मांग की है।

Also Read- Dabri Murder: डाबरी में महिला की हत्या के बाद डीसीपी हर्ष वर्धन ने कहा, आरोपी और पीड़िता की मुलाकात जिम में हुई! देखें वीडियो