Delhi Crime: दिल्ली के वेलकम इलाके में एक 9वीं क्लास के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतक छात्र का शव एक पार्क में बरामद हुआ। परिजनों ने बताया कि बुधवार को छात्र को उसके जानकर उसे घर से ले गए थे।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
शुक्रवार को पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि किसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। 17 साल के अरबाज के रूप में मृतक की शिनाख्त की गई है।
दिल्ली के ज्योति नगर में वह अपने परिवार के साथ किराये के घर पर रहता था। अरबाज के परिवार में उसकी मां फरजाना और पिता मसरूर अहमद व एक भाई और 3 बहने हैं। शिवाजी पार्क स्थित एक सरकारी स्कूल में वह 9वीं क्लास में पढ़ता था।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों के अनुसार, दो जानकार बुधवार देर शाम को छात्र को अपने साथ लेकर गए थे। जब देर रात तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने आस-पास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी। जब मृतक छात्र का पता नहीं चला तो गुरुवार सुबह भी उन्होंने तलाशी शुरू कर दी। देर रात में पता चला कि वेलकम के कश्यप पार्क में अरबाज को देखा गया था। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि पुलिस को एक शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Also Read: Delhi Jewellery Robbery Case: पुलिस ने बदमाशों से 6 करोड़ के गहने किये बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार