चड़ीगढ़।sports minister sexual harassment matter: खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने कहा है कि जबतक राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह इस्तीफा नहीं देते तबतक यह मामला उनकी ओर झुका रहेगा। SIT की जांच में उपस्थित होने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान महिला कोच ने कहा कि वह हरियाणा के सीएम का बयान सुनी, जिसमें वह साफ तौर पर संदीप सिंह के ओर से बोलते नजर आए। उन्होंने दोहराते हुए कहा मंत्री के इस्तीफे तक इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा सकती। उन्होंने दावा किया है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर इस पूरे मामले को प्रभावित करने का प्रयास कर रहें हैं।
पीड़िता कोच के वकील दीपांशु बंसल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि वह पिछले 8 घंटे से जांच अधिकारियों के सवालों का जवाब दे रही है। यह चौथी बार है जब जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। साथ ही बंसल ने बताया है कि हमारे क्लाइंट ने सभी जरूरी सबूत जांच अधिकारी को सौंप दिया है, पीड़िता के फोन को भी पुलिस कब्जे में ले चुकी है।
वकील ने कहा है कि हमारे क्लाइंट की ओर से खेल मंत्री के इस्तीफे के लिए 2-3 दिनों का वक्त और दिया जाएगा। उसके बाद हमलोग आगे की कार्रवाई करेंगे।
देश छोड़ने पर हर महीने 1 करोड़ का ऑफर
महिला कोच ने बीते मंगलवार को बताया है कि उसे फोन कॉल कर देश छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने हर महीने 1 करोड़ रुपये देने की भी बात कही है। महिला ने बताया कि उसे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए नहीं कहा गया है, लेकिन चुप रहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और किसी अन्य देश में जाने के लिए कहा जा रहा है।
सीएम खट्टर क्या बोले
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “एक महिला खिलाड़ी द्वारा संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। सिर्फ आरोप लगाने से किसी को भी दोषी नहीं माना जा सकता है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस केस दर्ज कर चुकी है। हरियाणा पुलिस की एक टीम द्वारा तथ्यों का पता लगाया जा रहा है। संदीप सिंह खेल विभाग वापस सौंप चुके हैं। मामले की हर पहलू से जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।”