India news (इंडिया न्यूज़) sanjeev jeeva murder: लखनऊ कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने SIT का गठन किया है। इस पूरे मामले की जांच तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। टीम को एक सप्ताह में जांच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं।

संजीव जीवा की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिविल कोर्ट के बाहर माफिया संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ये माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी था। बताया यह भी जा रहा है कि कोर्ट के बाहर वकील की ड्रेस पहनकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से संजीव जीवा की मौके पर ही मौत हो गई।

बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी और कृष्णानंद राय की हत्या में भी शामिल था संजीव जीवा

बता दें, बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी और विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में संजीव जीवा आरोपी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है, क्योंकि इस घटना से एक बार फिर से पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। बता दें, इससे पहले प्रयागराज में पुलिस की मौजदूगी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी।

also read ; http://लखनऊ में मुख्तार के करीबी की गोली मारकर हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर