Sonali Phogat Death:
कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा की बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन के बाद सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। बता दें हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान (Udai Bhan) ने सोनाली फोगाट की निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया और सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अचानक सोनाली की निधन की खबर सुन कर लोग हैरान हैं। खबरों के अनुसाार सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के सीबीआई (CBI) जांच की मांग के बाद इस मामले में कुछ नया देेखने को मिल सकता है।
कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग
उदयभान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हरियाणा से अभिनेत्री सोनाली फोगाट के संदिग्ध व आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।”
खाने के बाद सोनाली की तबयत हुई थी खराब
बता दें सोनाली फोगाट के बड़ी बहन रेमन फोगाट ने बताया कि रात को 11:00 बजे उनकी तबीयत खराब लग रही थी और उन्होंने खाने के बारे में शिकायत की थी। रेमन ने कहा कि सोनाली की मां से फोन पर हुई बात थी। सोनाली ने मां को बताया था कि उसे खाने के बाद गड़बड़ सी हो रही थी। उसे शरीर में हरकत सी महसूस हो रही थी। हमने कहा था कि डॉक्टर को दिखाकर आओ, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर आ गयी।
ये भी पढ़े- Sonali Phogat Death: जानिए एंकरिंग से लेकर राजनीति तक का सफर
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…
India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज),Mumbai: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही एक नाव…