यूपी के जिले कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक संग हैदराबाद में उसके साथ पहले दुष्क्रम किया, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में पटाखा फोड़ा घटना की जानकारी होने पर युवक की मां ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग करी है। युवक के प्राइवेट पार्ट में पटाखा जलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया भी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
विशुनपुरा क्षेत्र के एक गांव का युवक तीन माह पूर्व अपने गांव के ही युवकों संग हैदराबाद कमाने गया था। कुछ दिनों के बाद उसने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसे साथ ले जाने वाला गांव का युवक के साथ दुष्क्रम करता है।दिवाली के दिन वह कमरे में था, जभी युवक और उसके अन्य साथियों ने उसके साथ दुष्क्रम किया, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में पटाखा फोड़ दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। युवक के साथ हैवानियत करने वाले साथियों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो वायरल होने पर पूरे क्षेत्र को इसकी जानकारी मिल गई, सोमवार की शाम को युवक की मां विशुनपुरा थाना पहुंचीं मां ने पुलिस को खबर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है।
एसओ रामचंद्र प्रजापति ने बताया कि…
इस घटना में विशुनपुरा एसओ रामचंद्र प्रजापति ने बताया कि घटना के बारे में हैदराबाद की पुलिस को जानकारी दी गई है घटनास्थल के एसओ पी रमना रेड्डी को अवगत करा दिया गया है इसके अलावा उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है।