India News UP (इंडिया न्यूज़), Crime News: गुजरात के खेड़ा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, दरअसल यहाँ एक 30 साल के शख्स ने मंदिर में सरेआम अपने ही 22 साल के रिश्तेदार को तलवार मारकर हत्या कर दी है। आरोपी ने एक दावा करते हुए कहा कि उसे तलवार मरने के देवी से आदेश मिले थे, जिस वजह से ही उसने इस यह अपराध को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी जयेश ठाकोर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंदिर में हुआ भीषण हमला
आपको बता दें की यह हमला शनिवार देर रात गुजरात के मातर में बने बहुचर मंदिर में हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के आरोपी जयेश ठाकोर ने देवी के पास जो तलवार रखी थी उसको उठाकर अपने रिश्तेदार भाविन ठाकोर को घोंप दी। जिसके बाद आरोपी जयेश ने यह दावा किया कि उसे ऐसा करने के लिए कई दिनों से दैवीय शक्ति दे रहीं थीं। उसने दावा किया कि उसे देवी ने रक्त की बलि देने का निर्देश दिया था। उसने तलवार उठा अपने ही रिश्तेदार भाविन के गले को काट डाला इससे भाविन बुरी तरह घायल हो गया। जिसके तुरंत बाद ही भाविन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के वक्त उसने दम तोड़ दिया। घटना से पहले भाविन अपने दोस्तों संग मंदिर में था।
परिवार ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना के बाद भाविन के पिता विजय ठाकोर ने पुलिस में FIR दर्ज कराई। उन्होंने दुखी मन से बताया कि घटना से कुछ समय पहले ही जयेश उनके घर गया हुआ था वह ठीक से न बोलकर बहुत ही अजीब व्यवहार कर रहा था। कुछ देर बाद ही वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था । लेकिन कुछ देर में यह शांत भी हो गया जिससे पीड़ित के पिता को लगा कि अब मामला कुछ शांत है। परन्तु उसी समय एक पड़ोसी ने उन्हें जानकारी दी कि जयेश ने भाविन पर तलवार से हमला किया है। इस बारे में भाविन के दोस्तों ने पुलिस को जानकारी दी कि सबकुछ बहुत जल्दबाजी में हुआ। जयेश अचानक से ही मंदिर में जलती हुई अलाव के पास गया और उसने भाविन पर तलवार चला दी ।
घटना से पुरे गांव में मातम छा गया
इस घटना से पुरे गांव में मातम छा गया है। वहां के लोगों के अनुसार कुछ समय से जयेश का कुछ असामान्य व्यवहार कर रहा था। पुलिस जयेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है और मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों से उसकी दिमागी हालत पर भी बात चल रही है।