मुरादाबाद के नया मुरादाबाद इलाके में एक मकान बंद था जिसमें अंदर से बदबू आ रही थी पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो वहां से एक महिला का शव देखा एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले में जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चला गया है जानकारी के मुताबिक मृतका 25 वर्षीय महिला कंप्यूटर की टीचर थी।

फिलहाल पुलिस घटना को खुदकुशी मान रही है मृतका के पिता वाहन चालक हैं और उनका नाम चरन सिंह है मृतका का नाम काजल था वह मझोला थाना क्षेत्र स्थित नया मुरादाबाद के सेक्टर 13 में किराए का कमरा लेकर रहती थी।

कमरे में फंदे से झूल रहा था कंप्यूटर टीचर का शव

काजल की मां सुनीता ने बताया कि बीते दो दिनों से वह लगातार मोबाइल फोन पर बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन बार-बार कॉल करने के बाद भी बेटी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा था फिर उन्होंने गांव के ही दूधिया (दूध बेचने वाला) से ये बात बताई और बेटी का पता लगाने को कहा शनिवार की दोपहर दूधिया काजल के कमरे पर पहुंचा तो कमरा बंद था और कमरे से बदबू आ रही थी दूधिया ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो कमरे में काजल का शव फंदे से झूल रहा था।

दूधिया ने काजल के घरवालों को इसकी जानकारी दी फिर मझोला पुलिस को ये बात बताई एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइन अनूप कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर पुलिस ने काजल का शव अपने कब्जे में ले लिया एसपी सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा फिलहाल जांच चल रही है।