Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की तरह सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद से इंजीनियर का पूरा परिवार डरा हुआ है। तीन दिन पहले ही युवक भीलवाड़ा आया था। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

धर्म परिवर्तन करने को लेकर दी धमकी

मिली खबर के मुताबिक गुरुवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर की बालकनी में धमकी भरा हुई एक पत्र मिला था। जिसमें युवक को धर्म परिवर्तन करने को लेकर धमकी दी गई। धर्म न परिवर्तन करने पर इंजीनियर का सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। सुभाष नगर थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है।

बालकनी में मिला धमकी भरा पत्र

सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाने में विद्युत नगर निवासी विजय अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया है। पुणे में पीड़ित एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 4 दिन पहसे ही युवक अपने घर भीलवाड़ा लौटा है। गुरुवार दोपहर उसके घर के बाहर की तरफ बनी बालकनी में उसे एक पत्र पड़ा हुआ मिला।

बात न मामने पर दी सिर कलम करने की धमकी

बता दें कि इस पत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से उसका और उसके बच्चों का धर्म बदलवाने की बात लिखी हुई है। साथ ही बात न मारने पर उसका सिर कलम करने की धमकी दी गई है। जिससे युवक और उसका परिवार बुरी तरह से डर गया है। साथ ही आस-पास के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।