Delhi Crime: दिल्ली के समयपुर बादली से जरा सी बात पर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां तेज आवाज में डीजे चलाने का विरोध करने पर एक गर्भवती महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई। महिला ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। वहीं घटना के दौरान महिला के पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद ही आरोपी हरीश और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक सप्ताह पहले मारी गोली
यहां एक सप्ताह पहले आरोपी हरीश अपने बेटे के कुआं पूजन के दौरान डीजे बजा रहा था। देर रात होने की वजह से रंजू और उसकी भाभी ने हरीश से डीजे बंद करने के लिए कहा था। इसी बात पर हरीश ने रंजू को गोली मार दी। गोली रंजू की गर्दन से आर-पार हो गई, अस्पताल में पता चला कि पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है उसके बाद रविवार को उसने भी दम तोड़ दिया।
बंदूक देने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला था कि हरीश अमित नाम के व्यक्ति से बंदूक लेकर आया था। इसके बाद हरीश के साथ अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, मामले में रंजू की भाभी के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। अब इसमें हत्या की भी धारा जोड़कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Etawah: क्रिकेट पर हो रही बहस हुई हिंसक, चले पत्थर, लाठी और डंडे