दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो बहनों के साथ एक 25 वर्षीय युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां अपने परिवार के साथ उत्तम नगर स्थित अपनी आंटी के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गई थी। इसी बीच 25 वर्षीय आरोपी दीपक दोनों बच्चियों को बेहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, बेटियों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद बच्चियों के परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो दोनों बच्चियां झुग्गी के अंदर असहाय हालत में मिली। शिकायतकर्ता का आरोप है कि, 25 वर्षीय दीपक बच्चियों के साथ छोड़छाड़ कर रहा था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर इलाके में 6 साल और 5 साल की दो नाबालिग लड़कियों का 25 साल के दीपक नाम के व्यक्ति द्वारा उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। फिलहाल घटना पर उत्तम नगर थाने में आईपीसी की धारा 342, 354 और 10/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।