India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली के शाहदरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यह वारदात मंगलवार 16 मई को करीब 12 बजे की है। जहां एक पिता ने अपनी एक बेटी और पत्नी की चाकू मारकर हत्या की कर दी और बात यहीं खत्म नही हुई इसके बाद पिता ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इन सब में बेटा घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
गूगल किया था How to hang?
आरोपी की पहचान 43 साल के सुशील सिंह के तौर पर हुई है मृतक पत्नी अनुराधा की उम्र 40 साल, मृतक बेटी अदिति की उम्र 6 साल और घायल बेटे युवराज की उम्र 13 साल है। युवराज के शरीर में चाकू के गहरे निशान हैं, उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने से पहले इंटरनेट पर ‘हाउ टू टाई नॉट’ सर्च किया था।
कॉल से मिली जानकारी
पुलिस ने बताया कि पीसीआर को किसी ने फोन पर जानकारी दी कि शाहदरा के गली नंबर 8 ज्योति कॉलोनी में रहने वाला सुशील कुमार सन ऑफ राम लखन काम करता है और आज वो काम पर नहीं आया। शाहदरा के ज्योति कॉलोनी में रहने वाला आरोपी सुशील दिल्ली मेट्रो (DMRC) में सुपरवाइजर था। मैंने उसके पास कॉल किया तो वह रो रहा था और बोल रहा है कि मैंने घर में सबको मार दिया और अब कॉल नहीं उठा रहा। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए पुलिस को घटनास्थल से 3 शव मिले।