Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में मजबूर नगर कैंप इलाके के पास एक पार्क में बीते दिन शुक्रवार, 13 जनवरी को तीन दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि मामले में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले की पहचान मंडावली हाई निवासी टीटू कुमार के रूप में की गई है। कहा जा रहा है कि मृतक पर हत्या और डकैती के केस दर्ज थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। इसके साथी ही सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस हर जगह छापेमारी भी कर रही है।
Also Read: संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त