दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास ने भारी मात्रा में 2 करोड़ रुपये की हेरोइन पायी गई। शनिवार को पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर 34 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मनीष और उसके दोस्त टिंकू को रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
कार से मिली 1.3 किलोग्राम हेरोइन
पुलिस उपायुक्त (अपराध) विचित्रवीर ने बताया कि पुलिस दल ने एक कार रोक कर तलाशी ली, जिसमें मनीष और उसका साथी टिंकू मौजूद था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी से उच्च गुणवत्ता की 1.3 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दोनों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज
विचित्रवीर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी का रहने वाला मनीष वर्ष 2014 में लूटपाट के एक मामले में पांच साल कैद की सजा काट चुका है। रिहा होने के बाद वह जुए के अवैध धंधे में शामिल संलिप्त हो गया और नुकसान होने पर दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थ बेचने लगा। वहीं शाहदरा का रहने वाला टिंकू मनीष का बचपन का दोस्त है और पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुका है।
ये भी पढ़े- Congress Rally: रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, बीजेपी को घेरने की पुरी तैयारी।