India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Excise Case Delhi: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नही ले रही। अब शराब नीति मामले में सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम दर्ज किया गया है। सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है जिसमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल के नाम शामिल हैं।
मनीष सिसोदिया हैं मुख्य आरोपी
सीबीआई शराब नीति में हुई जांच को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही हैकि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में मनीष सिसोदिया ही मुख्य आरोपी हैं। आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया जिन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी।
मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती
मंगलवार 25 अप्रैल को मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें उसी समय अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष सिसोदिया की पत्नी लंबे अरसे से मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple Sclerosis) नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी का गंभीर पहलू यह है कि इसमें दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है।
ये भी पढ़ें– Delhi News: मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, इस बड़ी बीमारी से हैं ग्रस्त