Delhi Girl Dragged Case: देश की राजधानी दिल्ली से नए साल के जश्न के बीच एक दर्दनाक खबर आई है। दरअसल, दिल्ली के कंझावला इलाके में रविवार, 1 जनवरी को स्कूटी पर सवार एक युवती को कुछ युवकों ने पहले कार से टक्कर मार दी। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी सहायता करने के बजाय घायल युवती को कुछ किलोमीटर तक कार से घसीटते हुए ले गए। इस हादसे में पीड़िता की मौत हो गई है।
रगड़ने के कारण मृतका का पिछला हिस्सा गायब
आपको बता दें कि रविवार तड़के 4 बजकर 11 मिनट पर जब इलाके के राहगीरों ने सड़क पर युवती का शव पड़ा देखा, तो उन्होनें पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवती को ऐसी हालत में देख दिल दहल गया। बता दें कि युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। साथ ही उसका पिछला हिस्सा सड़क की रगड़ लगने की वजह से जलकर गायब हो चुका था।