कंझावला केस में एक के बाद एक कई तरह के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं.अब आरोपियों के ब्लड सैम्पल्स को FSL भेजा जाएगा, ताकि ये बात भी पता चल सके कि क्या गाडी में मौजूद लोगों ने शराब पी थी. ऐसी जानकारी भी सामने आई कि स्कूटी पर युवती अकेली सवार नहीं थी, होटल से निकलते वक्त अंजलि का दोस्त से झगड़ा हुआ था, हादसे के बाद 7 या 8 नहीं बल्कि 12 किलोमीटर तक शव को घसीटा गया. इन खुलासों के साथ पुलिस मामले की जांच में और आगे बढ़ गई है.

पुलिस ने भी मामले की गंभीरता और लोगों के गुस्से को देखते हुए जांच की रफ्तार तेज कर दी है. कार में सवार सभी आरोपियों को बीते दिन ही हिरासत में ले लिया गया था. मंगलवार यानि की (3 जनवरी) को कुछ और लड़कों को हिरासत में लिया गया. मामले में पुलिस हर तरह से जांच में लगी हुई है.

फुटेज आया सामने

लड़की का नया सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस जांच में सामने आया जोक‍ि करीब 1 बजकर 45 मिनट रात का है. इसमें उसकी दूसरी दोस्त भी साथ थी.जिसे एक्‍सीडेंट में हल्‍की चोट लगी थी. लेक‍िन वह डर की वजह से घटनास्थल से भाग गई थी. यह हादसा करीब 2.10 के आस पास का है. लड़की के बयान पुल‍िस ने दर्ज कर ल‍िए हैं.